Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रदेश भर में धूमधाम से मनेगी मत्स्य जयंती

29 मार्च से 15 अप्रैल तक होंगे जिला स्तरीय आयोजन


नीमच में 5 और सबलगढ़ में  12 जनवरी को होगी मासिक समीक्षा बैठक


भोपाल मप्र मीना समाज सेवा संगठन द्वारा मीना समाज के आराध्य भगवान मत्स्य की जयंती इस बार भी प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय 'मीनेष जयंती महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मप्र मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मत्स्य जयंती महोत्सव का आयोजन हर जिले में होगा। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम राजधानी भोपाल में 29 मार्च 2020 को मत्स्य जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद 5 अप्रैल 2020 को मुरैना जिले के सबलगढ़ में, 10 अप्रैल को राजगढ़ में, 11 अप्रैल को गुना में तथा 15 अप्रैल को नीमच और मंदसौर में मत्स्य जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों मेंआयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूचना शीघ्र ही पृथक से जारी की जाएगी।
मासिक बैठक 5 और 12 में :
संगठन की प्रदेश स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 5 और 12 जनवरी को नीमच एवं सबलगढ़ में होंगी। प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना ने बताया कि  5 जनवरी 2020 को नीमच में तथा 12 जनवरी को मुरैना जिले के सबलगढ़ में जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक होगी।इन बैठकों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह मीना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम चांदा एवं संरक्षक श्री गणपत पटेल सहित अन्य वरिष्ठ प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहेंगे।