मामला राजधानी भोपाल की प्रजापति कालोनी का
भोपाल । भानपुर क्षेत्र के समीप बसी प्रजापति कालोनी के बाशिंदों को खुद ही पता नहीं है कि वे किस वार्ड के निवासी हैं । दरअसल इस कालोनी में टैक्स वसूलने के लिए वार्ड 76 एवं वार्ड 72 के अधिकारी अक्सर निवासियों को तगादे लगाते हैं, किंतु किसी भी छोटे मोटे विकास कार्य के लिए यही अधिकारी मामले को एक दूसरे पर टालते नज़र आते हैं । जबकि कालोनी को बसे हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन आलम यह है कि यहां के रहवासी आज तक कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । विगत समय मे यहां विकास कार्यों के भूमिपूजन भी किये गए थे परंतु सीमा निर्धारण में उलझ कर मामले ठंडे बस्ते में डाल दिये गए । क्षेत्रवासियों के अनुसार लगभग 3 दशक पुरानी इस कालोनी के लोगों द्वारा पानी व राजस्व का भुगतान वार्ड 72 एवं 76 दोनों में ही जमा किया जा रहा है । रोड तथा जल निकासी हेतु नाली न होने के कारण जगह जगह सीवेज का पानी जमा हो रहा है, जिससे जानलेवा बीमारियां फैलने की आशंका भी स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है । हालांकि वार्ड और ज़ोन के अधिकारियों की टालमटोली से परेशान नागरिकों ने अब निगम आयुक्त को वार्ड सीमा निर्धारण करने हेतु आवेदन दिया है, लेकिन देखने वाली बात यह है कि लोगों की समस्याओं का समाधान कब तक होता है ।
Social Plugin