Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिर्ची बाबा ने पेश की गौ सेवा की नई मिसाल

भोपाल । शनिवार रात्रि में दिल्ली से वापस आ रहे मिर्ची बाबा स्वामी वैराग्य नंद उर्फ मिर्ची बाबा का काफिला जैसे ही भोपाल बाईपास पर पहुंचा तो वहां बहुत सारे लोगों की भीड़ देखकर गाड़ी के पहिए यथास्थिति में जम गए इसके बाद स्वामी वैराग्य नंद ने उतर कर भीड़-भाड़ का कारण पूछा तो किसी ने उन्हें बताया कि रोड पर एक गाय मृत अवस्था में बड़ी है इतना सुनते ही उनका ह्रदय द्रवित हो उठा और उन्होंने लोगों से पूछा तो भीड़ ने बताया कि नगर निगम में फोन लगाया, किन्तु वहां गाय उठाने को लेकर कोई सुनवाई नहीं की । इसके बाद वहां मौके पर मिर्ची बाबा ने नगर निगम में फोन लगाया तो निगम से दो टूक जवाब आया कि रात में हम कोई गाए नहीं उठाएंगे, इसके पश्चात बाबा ने अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पलाड़ा को फोन किया, टीआई साहब ने गाड़ी भेजने की बात की । परंतु 30 मिनट बाद गाड़ी वहां आई मिर्ची बाबा ने गाड़ी वालों से कहा गाय  ब्रह्मलीन हो जाए उसे कहीं फेंका न जाए और कांटा न जाए अथवा गड्ढा खोद कर उसे गढ़वा या जाए जिसे समाधि कहते हैं । गौरतलब है कि रात में भी मिर्ची बाबा रोड़ों पर बैठी गायों को हटाते हैं जिससे दुर्घटना न पाए । वे गायों की देखभाल भी करते हैं, उनके आदेशानुसार के शिष्य समाजसेवा के कार्य में लगे हैं ।लोगों का मानना है कि सीएम कमलनाथ जो मुहिम छेड़े हैं उस मुहिम को किसी संत के हाथ में प्रदान कर दें तो गौवंश की रक्षा अवश्य होगी ।


इक़बाल खान 9893456410 / 7999986917