Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जन समस्या से जुड़े 25 मामलों में जिलाधिकारी ने की सुनवाई

गया, 24 दिसम्बर 2019, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा कुल 25 मामलों में सुनवाई की गई, जिनमें कई मामलो का मौके पर ही निराकरण किया गया।
ग्राम खैरा, टिकारी निवासी अपीलार्थी मृत्युंजय कुमार द्वारा गैरमजरूआ सरकारी बांध को अतिक्रमण के संबंध में अपील दायर की गयी थी। सुनवाई के क्रम में अंचलाधिकारी टिकारी को जिलाधिकारी ने जमीन की नपति के निर्देश दिए
ग्राम मकपा, टिकारी के अपीलार्थी श्री मनोज कुमार मिश्रा द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में अपील दायर की गयी थी। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी टिकारी को सरकार की जमीन में बाउंड्री वाल करने वाले के विरुद्ध अतिक्रमणबाद चलाकर 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। 
अपीलार्थी पप्पू चंद्रवंशी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के संबंध में अपील दायर किया गया था जिलाधिकारी ने अवर निबंधक गया को निर्देश दिया कि उक्त उक्त जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगायी जाए। साथ ही अंचलाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि जो दस्तावेज जिलाधिकारी को समर्पित किया गया है उसका लिखित प्रतिवेदन समर्पित करें। 
ग्राम सोला, परैया के अपीलार्थी अरुणा देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के संबंध में अपील दायर की गयी थी जिलाधिकारी ने डीसीएलआर टिकारी को 15 दिनों के अंदर जांच कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 
ग्राम बंधुबीघा, परैया के अपीलार्थी सलेहा खातून द्वारा शौचालय निर्माण की राशि दिलाने के संबंध में अपील दायर की गयी थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी परैया द्वारा बताया गया कि उक्त शौचालय निर्माण की राशि अपीलार्थी को मुहैया करा दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण किया जा चुका है उनका प्रोत्साहन राशि ससमय उपलब्ध करा दिया जाए।
ग्राम बरसाना, फतेहपुर के अपीलार्थी श्री गनौरी मांझी द्वारा परवाना जमीन के संबंध में अपील दायर की गयी थी। अंचलाधिकारी फतेहपुर द्वारा बताया गया कि 1 एकड़ 6 डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती की जानी है। जिसमें बहुत सारे लोग गलत तरीके से परवाना जमा किए हैं। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को उस 1 एकड़ 6 डिसमिल जमीन की मापी करा कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।
पंचायत खोरमा खिजरसराय के अपीलार्थी श्री किशोर कुमार सिंह द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में अपील दायर किया गया था जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी खिजरसराय को अपने स्तर से 1 सप्ताह के अंदर बंदोबस्ती कराने का निर्देश दिया। 
ग्राम मोहिदीनपुर थाना बोधगया की अपीलार्थी श्रीमती दौलती देवी के द्वारा जमीन के परवान के संबंध में अपील दायर की गयी थी। सुनवाई के क्रम में अंचलाधिकारी शेरघाटी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने ₹500 फाइंड वसूलने का निर्देश दिया साथ ही 15 दिनों के अंदर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया। 
ग्राम रानीगंज, इमामगंज के अपीलार्थी श्री राहुल कुमार द्वारा आम रास्ता के संबंध में अपील की गयी थी। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी इमामगंज को सख्त निर्देश दिया कि पिछले डेढ़ साल पहले से अब तक अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया। उन्होंने 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण आदेश पारित कर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। 
वाजिदपुर, बेलागंज के अपीलार्थी मोहम्मद मुस्तकीम के द्वारा जमीन की मालगुजारी रसीद के संबंध में अपील दायर की गयी थी। जिलाधिकारी ने जिला अवर निबंधक को अपने स्तर से अग्रेतर कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।