बिना अनुमतियों के श्री राम नगर में हो रही अवैध प्लाटिंग
(फाइल फोटो)
भोपाल ब्यूरो । विकासशील ग्रामीण क्षेत्रों में भू माफिया तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है, ज़िम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते बिना शासकीय अनुमतियों के कृषि भूमि पर एकड़ों में अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है । ग्राम पंचायत कान्हासैया में बिना शासकीय अनुमतियों के बन रही श्री राम नगर कालोनी के प्रचार सामग्री पर अंकित नंबर पर दिनेश ठाकुर से संपर्क करने पर उन्होंने जानकारी दी कि उक्त प्रोजेक्ट 6 एकड़ से अधिक भूमि का है । इसके साथ ही दिनेश ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि श्री राम नगर कालोनी के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी है । दिनेश के अनुसार वे सिर्फ कमीशन पर प्लाट बेच रहे हैं, जबकि प्रोजेक्ट के मालिक चोपड़ा निवासी जोगेंद्र मीना हैं । भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का मकड़जाल निरंतर बढ़ता ही जा रहा है, भू माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि सीना तान कर सैकड़ों जगह प्रोजेक्ट बनाये जा रहे हैं ।
श्री राम नगर कालोनी के संबंध में ग्राम पंचायत कान्हासैया के सरपंच से बात करने का प्रयास किया पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा । वहीं दूसरी ओर पंचायत सचिव से बात की गयी तो उन्होंने भी साफतौर पर कोई भी अनुमति न होने की बात कही । यही नहीं अवैध प्लाटिंग माफिया का साथ कुछ बड़े मीडिया संस्थाओं के पत्रकार भी दे रहे हैं, श्री राम नगर कालोनी की खबर को दबाने के लिए विज्ञापन के नाम का लालच भी दिया गया । इस हेतु स्वयं को प्रदेश की अग्रणी एक मीडिया संस्थान से बताने वाले पत्रकार द्वारा फोन भी किया गया ।
Social Plugin