भोपाल । "बलात्कारियों को सजा देने का प्रावधान ऐसा होना चाहिए कि उनके अपराध की सजा उन्हें जनता के हाथों मिलनी चाहिए अपराधियों को जनता के हवाले कर देना चाहिए और सजा भी उनकी सजा भी जनता द्वारा ही निर्धारित होना चाहिए" यह कहना है दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ कर चर्चा में आए महामंडलेश्वर वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा का । उन्होंने आगे कहा कि देश व प्रदेश में जिस तेज़ी से बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है वह निश्चित ही भारतवर्ष के संस्कारों पर प्रश्नचिन्ह लगाने के लिए काफी है, महामंडलेश्वर के अनुसार इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु रोंगटे खड़े कर देने वाले कानून की और बलात्कार की विकृत मानसिकता उत्पन्न ना हो उन संस्कारों की नितांत आवश्यकता आज भारतवर्ष में महसूस की जा रही है । स्वामी वैराग्यानंद ने कहा कि बलात्कार सिर्फ किसी महिला या युवती के शरीर का नहीं होता है, यह घृणित अपराध पीड़िता को ऐसा दंश दे देता है जिसकी भरपाई सम्पूर्ण जीवन में नहीं हो सकती । बलात्कारियों पर बरसते हुए बाबा ने कहा कि यह ऐसा जघन्य अपराध है जिसकी सजा सिर्फ और सिर्फ मृत्यु दंड ही होना चाहिए ।
Social Plugin