Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अवैध प्लाटिंग करने वालों पर जिला प्रशासन की गिरी गाज

भू माफिया पर प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप


भोपाल । राजधानी भोपाल में बिना अनुमतियों के कालोनियां बसाने वाले भू माफियाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही लगातार जारी है, रविवार को भोपाल की गोविंदपुरा तहसील के अंतर्गत मालीखेड़ी क्षेत्र में बन रही अवैध कालोनी के रोड़ों पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यवाही की गई । एस डी एम गोविंदपुरा मनोज वर्मा, सी एस पी निशातपुरा लोकेश सिन्हा और छोला मंदिर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल कार्यवाही के दौरान पूरे समय अमले के साथ मौजूद रहे, विभिन्न स्थानों पर चल रही कार्यवाही से अवैध कब्जेधारीयों और भू माफियाओं में दहशत का माहौल है । रविवार को पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मालीखेड़ी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफिया जमनेश साहू की ज़मीन पर बने रोड़ों को खुदवाया । जमीन मालिक जमनेश साहू और डेवलपर संजीव गौर द्वारा इस भूमि पर बिना ज़रूरी अनुमतियों के प्लाट काट कर बेचे जा रहे थे । गौरतलब है कि भू माफिया पर सख्ती के आदेश पर प्रदेश भर में जगह जगह कार्यवाहियों का सिलसिला चल रहा है, इसी क्रम में मालीखेड़ी में अवैध रूप से लगभग पौने दो एकड़ में बन रही "श्री धाम कालोनी" पर कार्यवाही की गई है । इसके साथ ही भविष्य में अवैध कालोनाइजरों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता । 


इनका कहना है


कालोनाइजर द्वारा अवैध रूप से कालोनी बनाने की शिकायत मिली थी, उनके द्वारा अनुमतिया  भी प्राप्त नहीं कि गईं थीं । आगे  भी भू माफिया पर कार्यवाही जारी रहेगी ।
मनोज वर्मा
एस डी एम, गोविंदपुरा