विधाओं से वंचित है शिवनगर
भोपाल। रविवार को वार्ड 73 के रहवासियों ने पार्षद तुलसा वर्मा और महापौर आलोक शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन कर जनता के काम नहीं करने के आरोप लगाए । क्षेत्र की महिलाओं ने युवक कांग्रेस नेता राहुल सेन के नेतृत्व में रोड निर्माण व जल निकासी जैसी आवश्यक व्यवस्थाओ के अभाव में पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान पार्षद तुलसा वर्मा और महापौर आलोक शर्मा पर वादाखिलाफी करने तथा विगत कई वर्षों से क्षेत्र में काबिज रहने के बाद भी विकास कार्य नहीं करने का आरोप रहवासियों ने लगाया है । लोगों ने तय समय सीमा में रोड का निर्माण नहीं होने की स्थिति में नगर निगम मुख्यालय का घेराव करने की बात भी कही । यदि स्थानीय लोगों की मानें तो पार्षद कहती हैं तुमने मुझे वोट नहीं दिया इसलिए में तुम्हारा कोई काम नहीं करूँगी ।
Social Plugin