Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर, डीआईजी ने व्यक्त किया शहरवासियों का आभार

भोपाल । शनिवार को सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या मंदिर मसले पर बहुप्रतीक्षित फैसला आने को था,  इस दौरान शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बनने देने की ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की थी । जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के नेतृत्व में सारी तैयारियां पूरी की गईं, और सारी कवायदों, सघन निरीक्षण व त्वरित कार्यवाही के चलते भोपाल में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी । इसमें कोई शक नहीं है कि जिला प्रशासन की मेहनत और बैठकों में कई चर्चा से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, परंतु शहर में शांति सद्भाव कायम रखने में शहर वासियों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता । 


भोपाल के धर्मगुरुओं द्वारा की गई शांति की अपील, शांति समितियों द्वारा जगह जगह आयोजित की गई बैठकें, व सामाजिक संस्थाओं द्वारा चलाये गए जनजागरण से शहर में कहीं कोई नकारात्मक बात सामने नहीं आई । भोपाल शहरवासियों के सहयोग एवं समर्थन हेतु कलेक्टर तरुण पिथौडे तथा डीआईजी इरशाद वली ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।



इनका कहना है :- 


 शहर के धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व युवाओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया । उम्मीद करता हूँ कि ऐसा सहयोग भविष्य में भी मिलता रहेगा ।


तरुण पिथौडे
कलेक्टर, भोपाल ।



भोपाल की आवाम ने सूझबूझ का परिचय दिया है, प्रशासन को मिले सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद देता हूँ ।


इरशाद वली
डी आई जी, भोपाल