रोपी रक्षपाल परिहार
भोपाल । बालिकाओं की सुरक्षा के लिए एक तरफ सरकार रात दिन एक कर रही है वहीं दूसरी ओर नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं । ताज़ा मामला शहर के छोला क्षेत्र का है जहां एक अधेड़ ने अपने परिचित की बेटी के साथ अश्लील हरकत कर दी । छोला मंदिर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के अनुसार 11 वर्षीय नाबालिग के पिता की निजी दुकान है, बीते रविवार को आरोपी रक्षपाल परिहार किसी काम से दुकान पर गया जहां नाबालिग को अकेला पाकर बुरी नियत से उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा तभी 11 वर्षीय मासूम की माँ वहां पहुंच गई और शोर मचा दिया जिससे आसपास के लोगों ने एकत्रित होकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया । रक्षपाल के विरुद्ध धारा 354 व 7 / 8 पॉस्को एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।
दो बेटियों का पिता है रक्षपाल
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के अनुसार आरोपी रक्षपाल परिहार मूल रूप से आगरा के रहने वाला है, जो विगत लगभग 20 वर्षों से भोपाल में रह कर हलवाई का काम करता है । आरोपी वर्तमान में 3 नंबर केबिन के पास शिवनगर में परिवार के साथ रहता है आरोपी दो पुत्रियों का पिता है ।
Social Plugin