Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना निशातपुरा पुलिस ने 3 वर्षीय बच्ची को ढूढ़कर किया परिजनों के हवाले

भोपाल  : आज सुबह 7 दुकान, देवकी नगर फाटक निवासी निसार खान की 3 वर्षीय बच्ची घर नानी के पीछे लगकर गुम गई थी। बच्ची अवनी की नानी निवासी अमन कॉलोनी बच्ची के घर मिलने आयी हुई थी, मिलने के बाद जब वह अपने घर अमन कॉलोनी जाने के लिए निसार के घर से निकली तो अवनी भी नानी के पीछे-पीछे काफी दूर करीब एक किलोमीटर तक चली गई, जिस पर किसी की नजर नही पड़ी। उसकी नानी घर पहुंच गई, लेकिन बच्ची रास्ता भटक गई।


अवनी के घर पर नही मिलने पर उसकी मां फातिमा ने पुलिस को सूचना दी, जिसकी सूचना पर चार्ली- 1-1 में लगे आरक्षक शैलेन्द्र और नरेंद्र ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर बच्ची को  काफी देर तलाश कर कमल नगर के पास से बच्ची को ढूंढ लिया, जो रोड के किनारे खड़े होकर रो रही थी। बच्ची अवनी को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द कर समझाईस दी गई। पुलिसकर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही किये गए उक्त कार्य की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना की गई।