भोपाल : डीआईजी इरशाद बली के निर्देशों का पालन करते हुए अपराध की रोकथाम के लिए भोपाल पुलिस इन दिनों अपने कार्य को सक्रियता से पूरा करने में जुटी हुई है और अपराधियों पर रोकथाम के लिए अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर रखा है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें बागसेवनिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है अवैध शराब की तस्करी होने की मुखबिर से सूचना मिलते ही एसडीओपी अनिल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बागसेवनिया पुलिस सक्रिय हुई और हबीबगंज नाके की तरफ से आ रही बोलेरो कार को रोक कर तलाशी लेने पर 5 पेटी देसी शराब कीमत ₹31800 बोलेरो कार को जप्त कर आपकारी एक्ट के तहत आरोपी मनोरंजन मन्ना पिता पिता हेमराज मन्ना उम्र 47 वर्ष संत आसाराम नगर बागसेवनिया पर कार्रवाई की गई मामला पंजीकृत कर जांच में बागसेवनिया पुलिस जुटी हुई है अवैध शराब पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका दिखाने वाले थाना प्रभारी बागसेवनिया, निरीक्षक शैलेंद्र शर्मा ,उनि राकेश नरवरिया ,साउनी रमेश सिंह ,प्र आर 2735 धर्मेंद्र मिश्रा ,आर 2890 बद्री लाल दांगी ,आर 1288 पवनेश कुमार, की अवैध शराब तस्कर को पकड़ने में सारानिया भूमिका रही
Social Plugin