राह चलते वाहन चालकों को पत्थर मार कर गिराते थे शातिर लुटेरे
बैरसिया । भोपाल रोड पर ग्राम तरावली कलां जोड के पास दिनांक 26.09.19 को इरशाद खां पिता बाबू खां उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ललरिया के साथ एक बड़ा अजीबोगरीब वाकया घट गया, दरअसल रोड पर चलती गाड़ी पर 2 लोगों ने पत्थर बरसा कर घायल कर दिया और जेब में रखें नगद ₹15000 लूटकर चंपत हो गए ।
जिसके बाद उन्होंने अपने साथी रईस खां के साथ थाना बैरसिया पहुंचकर अपनी आप भी थी पुलिस को सुनाएं क्योंकि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इस मामले की जानकारी दी । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही मामले की जांच पड़ताल हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरसिया अंकित जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बैरसिया द्वारा विशेष टीम गठित की गई। टीम ने दिनांक विगत 26 तारीख से ही लगातार ग्राम सोनकच्छ, ग्राम करारिया तथा ग्राम ढैकपुर स्थित बिजोरी टपरों मे पूछताछ कर व लगातर दबिस दी, जिसके चलते अज्ञात आरोपीयों के बारे मे
कई पुत्र पुलिस को मिलते गए नतीजतन पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए संदेही सोनू कंजर (बिजोरी) को बुधवार को 365 क्वाटर देशी मदिरा के
साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान उसने दिनांक 26.09.19 को अपने साथी के साथ पत्थर मारकर लूटपाट करना स्वीकार किया, इसके बाद दोनों अपराधियों ने अपने अपने घर से लूटे गये रूपये बरामद कराये ।
Social Plugin