Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जन्म जयंती पर कांग्रेस की यात्रा पहुंची गावों में

कांग्रेसियों ने लिया बापू के पद चिन्हों पर चल कर देश और आम जनों की सेवा का संकल्प


विदिशा । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा आयोजित चाय चौपाल चर्चा जन जागरण यात्रा आज विदिशा क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा, गाजीखेड़ी, गोबरहेला, पहुंची और कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं की ग्रामीण जनों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । और ग्रामीण जनों की समस्याओं को जाना, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष शिवराज पिपरोदिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती 2 अक्टूबर से 26 जनवरी तक चाय चर्चा चौपाल तथा जन जागरण यात्रा पूरे जिले में निकाली जाएगी । यात्रा के पश्चात पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल की सभा विदिशा में आयोजित की जाएगी । विदिशा में यात्रा के दौरान गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीण जनों को मध्य प्रदेश सरकार की जन हितेषी योजनाओं की जानकारी दी जाती है, और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जाना जाता है ग्रामीण जनों की जो भी समस्या होती है उन समस्याओं को शासन प्रशासन के माध्यम से निराकरण किया जाता है ।
चाय चौपाल चर्चा यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घससु खान,  जोहर मीया, महाराज सिंह ठाकुर ,निसार खान, मनीष विश्वकर्मा, जेतपुरा तूफान सिंह, राजवंश, रामगोपाल, रणधीर सिंह, गाजीखेड़ी लाईक उद्दीन, जमाल उद्दीन, खैर उद्दीन, इमाम उद्दीन दिनेश, काशीराम, खेमचंद,  सौदान सिंह, मलखान सिंह, निसार उद्दीन, निजाम उद्दीन हरिराम विश्वकर्मा ,नावेद उद्दीन ,गोबरहेला गोविंदपुरी, सुमन गिरी, अखिलेश गिरी, मुन्नालाल, दंगल सिंह, भारत सिंह, सुकलाल, भवानी, कमलेश, रणधीर सिंह, मुख्य रूप से शामिल रहे ।