Hot Posts

6/recent/ticker-posts

परिवहन विभाग में अधिकारी नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जीयां

 


भोपाल । परिवहन विभाग में शासकीय आदेशों को दरकिनार कर अधिकारी बाबू ने अपने सहूलियत के हिसाब से कमाई वाली जगह को हथिया रखा है, यहां बात बाबू की हो या फिर गुणवंत सेवतकर जैसे अधिकारियों की जो मलाईदार पदों पर बने रहने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को हमेशा तत्पर रहते हैं । परिवहन विभाग में आजकल गुणवंत सेवतकर व बाबू श्याम यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं, अपने अधीनस्थ इन कर्मचारियों पर आर टी ओ संजय तिवारी भी खासे मेहरबान नजर आते हैं । गुणवंत सेवतकर जोकि एकाउंटेंट के पद पर आर टी ओ कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं, उन पर कई बार पद के अनुरूप योग्यता ना होने तथा पद के दुरुपयोग करने के आरोप लगते रहे हैं । ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक पीड़ित ने आरटीओ कार्यालय चलाने वाले इन बाबुओं की कलई खोल दी । इंग्लिश में अधिकारियों के रिश्वत का रेट कार्ड भी उजागर कर दिया है और साथ ही आर टी ओ संजय तिवारी पर कार्यालय में समय ना देने सहित अन्य गंभीर आरोप जड़ दिए हैं । पीड़ित के अनुसार एक ओर आर टी ओ संजय तिवारी रोज बैठकों के चलते पूरा प्रभार संभाल नही पा रहे वही दूसरी ओर श्याम बाबू भी पिछले कई वर्षों से जिस सीट पर बैठे हैं वह उसके काबिल नहीं हैं ।सूत्रों की माने तो श्याम उस सीट पर बैठने की अच्छी कीमत भी चुका रहे हैं । कीमत को वसूलने के लिए खुलकर रिश्वतखोरी की जा रही है नतीजतन आर टी ओ दफ्तर के बाहर दलाल जमकर सक्रिय हो रहे हैं ।


सेवतकर ने नियम विरुद्ध रखा प्राइवेट कर्मचारी


भ्रष्टाचार को खुले अंजाम देने व  रिश्वतखोरी करने के लिए  आरटीओ दफ्तर के अकाउंटेंट  गुणवंत पर नियम विरुद्ध प्राइवेट कर्मचारी दफ्तर में ही बैठाने का आरोप भी लगाया गया है, सूत्रों के हिसाब से श्याम यादव ने अपने  भाई को भी आरटीओ कार्यालय में  सिर्फ रिश्वतखोरी करने के लिए ही सक्रिय कर रखा है  जबकि इनके भाई कार्यालय में किसी भी पद पर ना होकर भी बड़ी अहम कारगुजारीयों को  धड़ल्ले से अंजाम देते हैं ।
यह पहला मौका नहीं है जब आरटीओ में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात की जा रही हो, इससे पूर्व भी कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और चैनलों में भी आरटीओ में चल रहे काले कारनामे उजागर किए गए किंतु शासन द्वारा आज तक इन पर कोई कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं शासन द्वारा ही इन भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करने की ओर इशारा कर रहा है ।


11:00 बजे के बाद  लग जाता है ताला आरटीओ अधिकारी के चेंबर में