शाल चुनरी यात्रा का द्वितीय वर्ष
भोपाल । नवरात्र के अवसर पर एक और जहां साधक शक्ति की आराधना में लीन है, वहीं दूसरी ओर युवाओं का उत्साह भी चरम पर है । कोई गरबा के माध्यम से मातृशक्ति की आराधना कर रहा है, तो कहीं जागरण और चुनरी यात्राओं के माध्यम से जगत जननी को प्रसन्न किया जा रहा है । ऐसा ही एक भव्य आयोजन आगामी 5 अक्टूबर शनिवार को आयोजित होने जा रहा है, जिसमें मां कंकाली को 1 किलोमीटर लंबी चुनरी अर्पित की जाएगी । संयोजक महेश विश्वकर्मा के अनुसार यह चुनरी यात्रा का दूसरा वर्ष है, चुनरी यात्रा ग्राम बगरोदा के खेड़ापति माता मंदिर से प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर बाबडिया, अमझरा, झागरिया, पडरिया जाट, बांसिया, जमुनिया, डंगरौली, टांडा, सांकल आदि गाँवों से होते हुए माँ कंकाली धाम गुदाबल में सम्पन्न होगी । चुनरी यात्रा में सम्मिलित होने वाले सभी व्रतधारी भक्तजनों हेतु फलाहार एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी आयोजक संस्था द्वारा गई है, जिससे चुनरी यात्रा में सम्मिलित होने वाले व्रतधारी भक्तगणों एवं महिलाओं को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
Social Plugin