भोपाल । आचार्य देव मुरारी एक समय में कांग्रेस के खासम खास समर्थक रहे हैं, किंतु वर्तमान में परिदृश्य कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है । दरअसल सारा मामला मंत्री पद से संबंधित है देव मुरारी बापू ने सोमवार को न्यू मार्केट के समीप पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्य रूप से मुख्यमंत्री कमलनाथ, मंत्री पी सी शर्मा व कंप्यूटर बाबा पर भड़ास निकाली । आचार्य देव मुरारी ने एक ओर कंप्यूटर बाबा को दलाल और अवैध खनन का कारोबारी बताया वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा को भी आला दर्जे का झूठा करार दिया । देव मुरारी का स्पष्ट कहना है कि वे इस उपचुनाव में झाबुआ कांग्रेस के विरोध में प्रचार करेंगे, गौरतलब है कि आचार्य देव मुरारी ने कुछ समय पहले मंत्री पद की मांग करते हुए मुख्यमंत्री निवास के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी देकर सरकार के कान खड़े कर दिए थे । किंतु इस समय सरकार के विरुद्ध मुखर होकर देव मुरारी आग उगल रहे हैं, बहरहाल मामला मंत्री ना बनाए जाने का हो या फिर सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाने का पर झाबुआ उपचुनाव के दौरान देव मुरारी का इस प्रकार सरेआम सरकार का विरोध करना कहीं ना कहीं कांग्रेस को क्षति पहुंचा सकता है ।
Social Plugin