आदेश फाड़कर एडीएम ने दी, फाइल रिजेक्ट करने की धमकी
सतीश कुमार एस एडीएम, भोपाल
भोपाल । मध्यप्रेदश राज्य राइफल संघ के सदस्य शूटर इमाद शाह ने उत्तर एडीएम सतीश कुमार एस पर हाईकोर्ट का आर्डर फाड़ने का आरोप लगाया है। इमाद का कहना है कि उसका स्पोर्टस श्रेणी का गन लाइसेंस है, जिस पर उसे एक लाख कारतूस का कोटा अलाट कराना था, कलेक्टर द्वारा कारतूस अलॉट नहीं करने के बाद उसने जबलपुर हाईकोर्ट में पिटिशन दायर की, जिसके तहत हाईकोर्ट ने कारतूस का कोटा जारी करने के आदेश जारी किए हैं। इमाद का कहना है की शनिवार को वह एडीएम कार्यालय में हाईकोर्ट का आदेश लेकर पहुंचा था, जिसमें वकील का कवरिंग लेटर भी था। जिसको देखकर एडीएम भड़क गए और उन्होंने आदेश को फाड़ दिया, और फ़ाइल को रिजेक्ट करने की बात भी कही । जिसके बाद इमाद ने इसकी शिकायत कलेक्टर तरुण पिथोड़े से की है। इमाद का कहना है कि इस मामले में वे सोमवार को अदालत की अवमानना का मामला भी दायर करेंगे तथा एडीएम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी सूचना के अधिकार के माध्यम से प्राप्त करेंगे ।
इनका कहना है
शिकायत की प्रारंभिक जांच चल रही है, पूरी होने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा ।
तरुण पिथौडे
कलेक्टर, भोपाल ।
Social Plugin