भोपाल । नगर निगम में सौतेला व्यवहार एक और तो अतिक्रमणकारियों पर आए दिन कार्यवाही कर रही हैं वही माता मंदिर नगर निगम कार्यालय के ठीक पास में ग्रीन बेल्ट की जगह पर अवैध रूप से चाय की दुकानें सजी हुई है जब के पूरे ही भोपाल से नगर निगम ने गुमटी लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करके शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधार रखा है पर ऐसा क्या है कि माता मंदिर चौराहे पर गुमठी संचालकों पर अतिक्रमण अधिकारी कर्मचारियों की मेहरबानी बनी हुई है जब के इन गुमठी संचालकों के कारण लोगों के लिए माता मंदिर से पंचशील नगर जाने वाले रोड पर चलना दुश्वार हो गया है जबकि नगर निगम के आला अधिकारी उन्हें चाय की गुमटी यों के सामने अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं पर उनको यह अवैध रूप से लगे ठेले और गुमठी क्यों नहीं नजर आते हैं कहीं इन चाय की दुकानों से नगर निगम कर्मचारियों को काफी और चाय का लालच तो नहीं इसलिए यहां पर अतिक्रमण साम्राज्य फैला हुआ है
Social Plugin