_आखिर कौन लोग लगे हैं वैराग्य नंद महाराज के पीछे_
भोपाल । खुले मन से कांग्रेस को समर्थन करने वाले और मिर्ची यज्ञ कर दिग्विजय सिंह की जीत की भविष्यवाणी कर चर्चा में आए पूर्व महामंडलेश्वर वैराग्यनंद स्वामी मिर्ची बाबा के निवास पर शुक्रवार की रात लगभग 2:30 पर किसी ने पथराव कर दिया । उस दौरान स्वामी बैराज्ञानंद अपने घर पर ही थे, पथराव की आवाज सुनकर उनके सरकारी अंगरक्षक ने तुरंत छत पर जाकर देखा तो वहां ईंटों के टुकड़े पड़े हुए थे । पथराव के संबंध में स्वामी बैराज्ञानंद के शासकीय अंगरक्षक से चर्चा करने पर उन्होंने भी देर रात्रि हुए पथराव की पुष्टि की । उनके अनुसार पथराव के पश्चात उन्होंने कंट्रोल रूम और थाने को भी सूचना दी, जिसके बाद थाना अयोध्या नगर से पुलिस टीम को अज्ञात पत्थरबाजों की धरपकड़ हेतु भेजा गया किंतु पथराव करने वालों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है ।
Social Plugin