- _आयोजन का सफलतम 15वां वर्ष_
भोपाल । नवरात्र का पर्व आने को है, सारा शहर पलक पावडे बिछा कर मातारानी के स्वागत हेतु तैयार है । उल्लास और भक्ति के पर्व नवरात्र को धूमधाम से मनाने की तैयारी के तारतम्य में शहर भर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के पंडाल भी सज रहे हैं । इसी कड़ी में शहर का प्रतिष्ठित गरबा आयोजन शाम्भवी में अपने 15 वर्षों का सफर तय कर चुका है, विगत 14 वर्षों की भांति इस वर्ष भी शाम्भवी तैयार है मां जगत जननी की भक्तिमय आराधना के लिए । शांभवी गरबा महोत्सव 2019 आगामी 4, 5 तथा 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, यह आयोजन गुफा मंदिर के मानस उद्यान में संपन्न होगा । शाम्भवी गरबा महोत्सव की आयोजक संस्था यूथ जोश वेल्फेयर ऑर्गनाइजेशन की संयोजक रेखा शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान आयोजन के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी । रेखा शर्मा के अनुसार गरबा महोत्सव के प्रथम दिन 4 अक्टूबर को दिव्यांग बच्चे गरबा प्रस्तुति के माध्यम से जगत जननी की आराधना करेंगे व दूसरे दिन 5 अक्टूबर को एकलव्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के नौनिहाल विद्यार्थी गरबा की मनमोहक प्रस्तुति देंगे । आयोजन का अंतिम दिन 6 अक्टूबर महिला सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा, अंतिम दिन महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली दस वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया जाएगा । रेखा शर्मा ने बताया कि गुफा मंदिर के महंत चंद्रमादास त्यागी जी महाराज, मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, विधायक कृष्णा गौर तथा पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष तपन भौमिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे । इसके साथ ही शहर की अन्य गणमान्य हस्तियां भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी ।
Social Plugin