Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेन समाज की महाकुंभ को लेकर एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई

प्रदेश सेन समाज के करीब 10 संगठनों के राष्ट्रीय प्रदेश और जिलों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हुए जिसमें सब लोगों ने सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग पर विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए बैठक में बोलते हुए राजेश्वर सेन ने सेन शक्ति महाकुंभ का विवरण देते हुए अपना प्रस्ताव रखा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का वचन लिया है और क्योंकि कमलनाथ जी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इन्होंने 100 के करीब वचन पत्र निभाए अब सेन समाज का वचन अति शीघ्र निभाने की बारी है इसके लिए सेन समाज एकजुट होकर एक मंच पर आकर 9 नवंबर को भोपाल में एक ऐतिहासिक सेन शक्ति महाकुंभ करें जिससे मध्य प्रदेश की सरकार अति शीघ्र मांग पूरी करें इसको लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम में जमुना सेन नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन ने भोपाल और आसपास के जिलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान हमें भोपाल संभाग में देना होगा जहां से सेन समाज अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे और 3 नवंबर को सेन समाज के परिचय सम्मेलन में सम्मेलन के बाद एक वाहन रैली का आयोजन का प्रस्ताव जमुना सेन जी द्वारा रखा गया जिसमें सभी लोगों ने उस प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की बैठक में मध्य प्रदेश सेन समाज संयुक्त संगठन के अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास जी ने भोपाल में अपनी मेजबानी करने का संकल्प लिया और समाज की बैठक में यह आश्वासन दिया कि हम सब लोग और हमारा संगठन इस सैन्य शक्ति महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और हजारों की संख्या में भोपाल के सामाजिक बंधु इसमें शामिल होंगे इसके लिए वार्ड स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी और शक्ति महाकुंभ की तैयारी के लिए आमंत्रण दिया जाएगा कार्यक्रम में शिव कुमार सैनी बोला कि जो भी संगठन के लोग इस महाकुंभ में शामिल हैं कृपया करके भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तन मन धन से उनको इस शक्ति मां को में सहयोग करना होगा कार्यक्रम में ललित सेन बाल किशन सेन अशोक श्रीवास राजेश श्रीवास राकेश श्रीवास महेश सेन राकेश वर्मा राजेश सेन आनंद सराठे छिंदवाड़ा शरद सेन अमरवाड़ा सचिन कोलार सहित अशोक श्रीवास विमल श्रीवास इंदौर प्रदीप सेन न गुना