Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पंचायत के ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने बताया अपना दर्द सरपंच सचिव करते हैं विकास का दिखावा

ग्राम पंचायत अचारपुरा तहसील हुजूर जिला भोपाल मैं उपस्थित चंद्र शेखर श्रीबास्तव तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार नीलम परसोटीया द्वारा ग्राम अचारपुरा में भारी बारिश के चलते मकानों में पानी भराने की सूचना मिलते ही मोके पर जांच कर प्रतिबेदन बनाया एवं समस्यओं का निराकरण किया एवं ईंटखेड़ी पंचायत में भी लोगों की समस्याओ का निराकरण किया इस मौके पर ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव द्वारा किए किए गए कार्यों के बारे में भी अधिकारियों को मौके पर जानकारी दी दोनों ही पंचायत में ग्रामीणों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है आवास योजना हो या सोचालय इनका लाभ पाने के लिए ग्रामीणों को सरपंच सचिव के चक्कर काटने पड़ रहे हैं वहीं सरपंच द्वारा अपनी-अपनी पंचायतों में कराए गए निर्माण कार्यों की वाहवाही लूट रहे पर मौके पर कुछ और ही नजारा देखने को मिलता है अलग जिला जनपद अधिकारियों के सरपंच सचिव अपने पंचायत के कार्यों को कागजों में सही बताते हैं और मीडिया द्वारा जब भी ग्रामीणों से चर्चा की जाती है तो उनका दर्द उभर कर सामने आता है


 बबलू सेन द्वारा खबर जारी की गई है