नगर निगम की खुली पोल नगर निगम कर्मचारियों के पास नहीं है सफाई के उपकरण सामान बांस की पिंची से नाला साफ करा जा रहा है जो नंबर 4 बस स्टैंड के पास नाले को साफ करते हैं नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी अपनी आंखें क्यों मूंद लेते हैं जबकि सरकार द्वारा इनको सुरक्षा के उपकरण मुहैया कराए जाते हैं पर निगम के अधिकारी सुरक्षा में सफाई कर्मचारियों के साथ लापरवाही बरत रही अगर ऐसे में कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा यह सवाल उठता है क्या वह जोन प्रभारी होगा या फिर निगम कमिश्नर जो समय समय पर सफाई कर्मचारियों के कार्यों पर नजर नहीं रखते हैं जबकि नियम यह कि किसी भी सफाई कर्मी को निगम द्वारा नाले में उतरने के लिए जूता एवं सुरक्षा उपकरण मुहैया कराय जाता है पर निगम के आला अधिकारी इन चीजों की अनदेखी करते नजर आते हैं
Social Plugin