Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मध्य प्रदेश के 4 जिलों को इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक

हाई कोर्ट बॉर एशोसिएशन इंदौर द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक कर के हरदा,खण्डवा,बुरहानपुर,सीहोर चरो जिलों को जबलपुर हाई कोर्ट की जगह इंदौर खंडपीठ से जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें भी बीजेपी नेता सुनील माहेश्वरी नसरुल्लागंज अधिवक्ता संघ व सीहोर जिले के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला बैठक को इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी,सुनील माहेश्वरी द्वारा दीपक कदम,प्रतिनिधि आकाश विजयवर्गीय विधायक इंदौर,अमरसिंह राठौर उपाध्यक्ष,पंकज सोहनी सचिव है कोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर प्रकाश टांक बरिष्ठ अधिवक्ता हरदा,व खण्डवा,बुरहानपुर जिला आदि के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित हुए बरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं को सम्बोधित इस अवसर पर किया।


बीजेपी नेता सुनील महेश्वरी नसरुलल्लागंज अधिवक्ता संघ द्वारा सर्व सम्मति से जबलपुर की जगह इंदौर खंडपीठ से अपर जिला एवम सत्र न्यायालय नसरुल्लागंज को जोड़ने का पत्र हाई कोर्ट बॉर एसोसिएशन इंदौर को दिया व हर तरह के सहयोग का आश्वासन अपने सम्बोधन में दिया।।
अंत मे बार के युवा अधिवक्ता व श सचिव अखिल गौधा द्वारा सभी अतिथियों व अधिवक्ता साथियो का आभार व्यक्त किया।।