राजगढ़- ग्राम,भाटखेड़ी के प्रदुमन रुहेला पिता गजराज सिंह रुहेला ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी को गाली दी गई थी जिसके चलते सभी ग्राम वासियों एवं मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा के साथ करनवास थाने में ज्ञापन दिया साथ ही राजगढ़ जाकर पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा। जिसके चलते करनवास थाना प्रभारी मुकेश गॉड ने प्रदुमन रुहेला को गिरफ्तार किया। तब करनवास थाना में थाना प्रभारी एव समस्त भाटखेड़ी ग्राम वासियों एव मेघवाल समाज के सामने प्रदुमन रुहेला ने माफी मांगी और कहा कि आगे से ऐसी गलती कभी भी नही होगी मुझे क्षमा करे हालांकि इस व्यक्ति ने अपनी गलती स्वीकार कर ली इस तरह के हमेशा ही आज शब्द कहकर अपने आप को सुर्खियों में लाने वालों की कमी नहीं है कभी कोई मुस्लिमों पर तंज कसा है तो कभी कोई साधु संतों पर इस तरह के लोग अक्सर सामने आते है जो दूसरों पर कीचड़ उछाल कर अपने आप को महान बनाने में जुटे हुए हैं पर क्या इस तरह के शब्दों का उपयोग कर कर कोई अपनी महानता का परिचय देता है वैसे भी बाबासाहेब अंबेडकर पर कई संगठनों ने बाबासाहेब आंबेडकर को मोहरा बनाया है हाल ही में संविधान को लेकर कई चर्चाएं मीडिया के सामने आई है जिसमें संविधान के कुछ पन्नों को चलाकर नेताओं द्वारा विरोध जताया गया था
Social Plugin